FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

संजय दत्त की अगली कॉमेडी फिल्म का नाम ही “ब्लॉकबस्टर” है

0 1,047

संजय दत्त एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं। हाल ही में उन्होनें साहेब बीवी और गैंग्सटर की शूटिंग खत्म की और अब वो मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘ब्लॉकबस्टर‘ के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म का निर्देशन अजय अरोड़ा और लवली अरोड़ा करेंगे. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं. फिल्म को हाउसफुल 2 और गोलमाल सीरीज़ वाले हिट लेखक साजिद फरहाद ने लिखा है। जो इसे फैमिली एंटरटेनर की तरह पेश करेंगे। ‘ब्लॉकबस्टर’ की ज्यादातर शूटिंग मॉरीशस में होगी और फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी । फिल्म की पूरी डिटेल नीचे है।

Produced by Sandeep Singh, ‘Blockbuster’ goes on the floors in April.
Producer: Sandeep Singh
Director: Ajay Arora & Lovel Arora
Writer: Sajid Farhad
DoP: Ravi Yadav
Costume: Chandrakant Sonawane & Neetu Singh
Editor: Bunty Nagi
Action: Javed Karim
Leave A Reply

Your email address will not be published.