श्रीदेवी की मौत बनी पहेली !
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के पीछे की वजह अब पहेली बनती जा रही है…दुबई से जारी श्रीदेवी की फॉरेंसिक जांच में उनकी मौत की वजह बाथटब में गिरकर मौत होना बताया जा रहा है…इसके साथ ही फॉरेंसिक जांच में श्रीदेवी की बॉडी पर अल्कोहल भी पाए जाने की बात कही गई है…जिससे अब श्रीदेवी की मौत और उसकी वजह को लेकर तरह- 2 के सवाल खड़े हो रहे है..
बॉक्स ऑफिस पर छा गई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी‘
रोमांस और कॉमेडी का तड़का समेटी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है…फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अबतक कमाई 26.57 करोड़ रुपए की है..फिल्म ने जहां शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 6.42 करोड़ रुपए कमाए..वहीं शनिवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए 9.34 करोड़ का बिजनेस किया..और रविवार को भी फिल्म ने अच्छा कारोबार करते हुए 10.81 करोड़ का बिजनेस किया…फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी दर्शकों को खूब हंसा रही है और इस फिल्म में ब्रोमांस और रोमांच के बीच के तड़के को स्क्रीन पर डायरेक्टर लव रंजन ने बड़े ही शानदार अंदाज में पेश किया है…फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुशरत भरुचा की साइकोलॉजिकल फाइट भी दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रही है…देखने से तो यही लग रहा है कि इस हफ्ते भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है..क्योंकि होली की छुट्टियों की शुरुआत भी हो रही है
#SonuKeTituKiSweety Does FANTASTIC biz over the weekend… Fri 6.42 cr, Sat 9.34 cr, Sun 10.81 cr. Total: ₹ 26.57 cr.. #SKTKS
Posted by Filmcityworld.com on Sunday, 25 February 2018
माधवन के कंधे का हुआ ऑपरेशन
मनु शर्मा यानि आर माधवन आजकल अस्पताल में है…माधवन ने आज अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की जिसमें माधवन ने अपने फैंस को उनके कंधे के ऑपरेशन की जानकारी दी…आपको बता दें कि माधवन पिछले काफी समय से कंधे के दर्द से परेशान थे..इस वजह से माधवन को ऑपरेशन कराना पड़ा…हम तो यही कहेंगे गेट वेल सून माधवन
Actor #rmadhavan shoulder surgery done. Get well.soon maddy #filmcityworld #maddy #ranganathanmadhavan #breathe
Posted by Filmcityworld.com on Sunday, 25 February 2018