खबर का सोर्स – पिंकविला
नितेश तिवारी की रामायण अपने ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में हैं….पहले फिल्म में रणबीर कपूर के राम और ऋतिक रोशन के रावण बनने की खबरें आईं..बाद में ऋतिक ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए तो कन्नड़ा सुपरस्टार और केजीएफ फेम यश की लंकेश रावण के तौर पर एंट्री हुई…और अब फिल्म से जुड़ी 2 बड़ी डेवलपमेंट सामने आई हैं..खबरें हैं कि फिल्म में हनुमान के रोल के लिए सनी देओल ने हामी भर दी है..पिंकविल्ला की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल बंजरंग बली के रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सनी देओल फिल्म के लिए मई में शूटिंग शुरू करेंगे. हालांकि रामायण के पहले पार्ट में सनी की मेहमान भूमिका होगी जो काफी महत्वपूर्ण होगी. सनी का बड़ा रोल रामायण पार्ट-2 और पार्ट-3 में होगा. मेकर्स को पूरा भरोसा है कि पवनपुत्र हनुमान के रोल में दारा सिंह के बाद सनी देओल का नाम फिल्म इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो जाएगा. आपको बता दें कि चर्चा ये भी है कि विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति से बातचीत चल रही है हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है. बात करें फुल स्टारकास्ट की तो सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी को फाइनल किया गया है. तो इस तरह रामायण की पूरी स्टारकास्ट कुछ इस तरह है.
श्रीराम – रणबीर कपूर
सीता – साईं पल्लवी
रावण – यश
विभीषण – विजय सेतुपति