FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

टाइगर की असली दहाड़ अभी बाकी है

0 1,035

 

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी। फिल्म अब बजरंगी भाईजान के रिकॉर्ड 320 करोड़ को क्रॉस करने की फिराक में है..गौरतलब है कि सलमान ने अपनी ही फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड इस फिल्म से ब्रेक कर दिया है। तो ऐसे में फिल्म की असली दहाड़ अभी बाकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.