FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

टाइगर के ‘बागी’ तेवर

0 929

टाइगर श्रॉफ अपने फैंस को नई फिल्म ‘बागी 2’ में एक्शन पैक्ट अंदाज से चौंकाने आ रहे है..फिल्म बागी 2 के 2 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर में टाइगर हर एक सेकेंड और ट्रेलर के ज्यादातर फ्रेम में एक्शन ही करते नज़र आ रहे है…फिल्म बागी 2 के ट्रेलर को देखकर ही लग रहा है कि फिल्म एक्शन और इमोशनल ड्रामा से भरपूर होगी…फिल्म में टाइगर के अपोजिट फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फेम दिशा पाटनी हैं जो फिल्म में टाइगर का लव इन्ट्रेस्ट हैं..बागी 2 के ट्रेलर के आखिरी पार्ट जिसमें टाइगर हेलिकॉप्टर पर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं, बेहद शानदार है…फिल्म में मनोज वाजपेयी विलेन के किरदार में काफी प्रभावशाली नजर आ रहै हैं….रणदीप हुड्डा का रोल भी फिल्म में अलग नजर आ रहा है…फिल्म को देखने के लिए आपको 30 मार्च का इंतजार करना होगा। फिलहाल के लिए ये ट्रेलर देखिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.