FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

लंबू जी और टिंगू जी 27 साल बाद एक साथ

0 1,192

27 सालों के लंबे इंतजार के बाद अमिताभ और ऋषि कपूर एकसाथ एक फिल्म में नजर आएंगे…और इस फिल्म का टीजर कल जारी किया जाएगा.,..इसकी जानकारी कुछ बेहद दिलचस्प अंदाज में खुद अमिताभ और ऋषि कपूर ने दी…फिल्म का नाम 102 not out है..फिल्म के नाम को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अमिताभ और ऋषि कपूर इस फिल्म से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं. वैसे फिल्म के टीज़र का ऐलान भी कम दिलचस्प नहीं है। खुद देख लीजिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.