नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग शुरु
फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग शुरु हो गयी है। फिल्म की शूटिंग अमृतसर पंजाब में शुरु हुई जिसमें शामिल हुए अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विपुल अमृतलाल शाह जो इससे पहले ये फ्रेंचाइज़ बना चुके हैं। फिल्म की टैगलाइन है लंदन जाना है लीगल इल्लीगल सब चलेगा। फिल्म सात दिसंबर को रिलीज़ होगी।
लंदन जाना है..लीगल इल्लीगल सब चलेगा 😊#namasteengland #parineetichopra #arjunkapoor @parineetichopra @arjunkapoor
Posted by Filmcityworld.com on Friday, 23 February 2018
सैफ़ अली ख़़ान की वेब फ़िल्म
सैफ़ अली खान डिजिटल दुनिया में पधार रहे हैं। जी हां सैफ की वेब फिल्म सेक्रेड गेम्स का लुक जारी हो गया है जो नेटफ्लिक्स पर दिखायी जायेगी। सैफ के साथ इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और राधिका आप्टे भी होंगे।
Posted by Filmcityworld.com on Thursday, 22 February 2018
Posted by Filmcityworld.com on Thursday, 22 February 2018
Posted by Filmcityworld.com on Thursday, 22 February 2018
फिल्म ‘परी‘ का पांचवा टीजर आउट
फिल्म परी में अपने रूप से लोगों को डराने में अनुष्का शर्मा कामयाब हो रही है…फिल्म का पांचवा टीजर आज आ गया…30 सेकेंड के इस टीजर में अनुष्का का रूप बहुत डरावना नजर आ रहा है…फिल्म का ये टीजर अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया…फिल्म परी अनुष्का की तीसरी होम प्रोडक्शन मूवी है…फिल्म मार्च को रिलीज हो रही है
Teaser
विशाल भारद्वाज की बढ़ी मुश्किलें
विशाल भारद्वाज अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में इनदिनों लगे हुए हैं लेकिन उनको एक जोरदार झटका लगा है..फिल्म के लीड एक्टर्स इरफान खान और दीपिका पादुकोण के हेल्थ इश्यूज की वजह से फिल्म की शूटिंग कुछ महीने के लिए आगे खिसका दी गई है..इसकी जानकारी खुद विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी…इरफान खान जहां इनदिनों जॉन्डिस से पीड़ित हैं वहीं दीपिका को कमर में कुछ तकलीफ है…जिसकी वजह से फिल्म की डेट्स आगे खिसका दी गई है..गेट वेल सून इरफान एंड दीपिका।
#VishalBhardwaj postpones film over #DeepikaPadukone and #IrrfanKhan’s health issue. @VishalBhardwaj @deepikapadukone @irrfank
Posted by Filmcityworld.com on Thursday, 22 February 2018
अब इरफान करेंगे ‘ब्लैकमेल‘
इरफान खान की कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल का ट्रेलर आ चुका है…ढाई मिनट के इस ट्रेलर में इरफान का फन अंदाज देखने को मिल रहा है…फिल्म में इरफान खान ने एक ऐसे आदमी का किरदार अदा किया है जिसे उसकी बीवी ने धोखा दिया है और अब वो इसका बदला अपनी पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करके लेगा…फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द है…जिसे हल्के और रोचक अंदाज में परोसा गया है…फिल्म ब्लैकमेल 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है.