
फिल्म के निर्माताओं एकता कपूर और सोनम की बहन रेहया कपूर ने ये फैसला किया है कि फिल्म अब 1 जून को रिलीज़ होगी..फिल्म के डायरेक्टर हैं शशांक घोष जिन्होने कम वक्त में अच्छी फील गुड फिल्में इंडस्ट्री को दीं हैं..उनकी इससे पहले की फिल्म थी खूबसूरत जिससे फवाद खान रातों रात लड़कियों के राजा बन गये थे। फिल्म को लिखा है मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने..