FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

सोनम कपूर के भाई की शादी की डेट आ गयी !

0 1,055
  अरे अरे…कनफ्यूज़ मत होना यारों..हर्षवर्धन कपूर के शादी की डेट फिक्स नहीं हुई है..ये डेट तो सोनम के स्क्रीन के भाई की शादी के डेट है…जी हां..वीरे दी वेडिंग जिसमें है करीना कपूर ख़ान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया ..उसकी रिलीज़ डेट आ गयी है..फिल्म 1 जून 2018 को रिलीज़ होगी…वैसे पहले ये पिक्चर 18 मई को आने वाली थी..और तब भी बड़े जोर शोर से पोस्टर छपा था..यकीन नहीं आता तो ये देखिए…

फिल्म के निर्माताओं एकता कपूर और सोनम की बहन रेहया कपूर ने ये फैसला किया है कि फिल्म अब 1 जून को रिलीज़ होगी..फिल्म के डायरेक्टर हैं शशांक घोष जिन्होने कम वक्त में अच्छी फील गुड फिल्में इंडस्ट्री को दीं हैं..उनकी इससे पहले की फिल्म थी खूबसूरत जिससे फवाद खान रातों रात लड़कियों के राजा बन गये थे। फिल्म को लिखा है मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने..

Leave A Reply

Your email address will not be published.