FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

वो सात दिन नहीं थी अनिल कपूर की पहली फ़िल्म !

0 4,623

अगर आपको कहा जाय कि वो सात दिन अनिल कपूर की पहली फिल्म नहीं थी तो जाहिर है आप हैरान होंगें…लेकिन सच यही है कि हमारे झक्कास अदाकार अनिल कपूर की पहली फिल्म वो सात दिन से 6 साल पहले यानि साल 1977- 78 में आयी थी..अनिल कपूर ने अपनी पहली फिल्म की थी संजीव कुमार और राखी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ….फिल्म का नाम था हमारे तुम्हारे.. फिल्म में अनिल ,संजीव कुमार और राखी के 11 बच्चों में से एक बच्चे बने थे..लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इसके बाद उन्होने वो सात दिन की थी तो एक बार फिर आप गलत हैं..क्योंकि हमारे तुम्हारे और वो सात दिन के बीच करीब आधा दर्जन फिल्में और भी आयीं.. उनमें खास रही एक बार कहो की…जिसमें शबाना आज़मी भी थीं. साथ ही वो एम एस सथ्यू की कहां कहां से गुजर गया के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आये.. एक और दिलचस्प बात ये है कि वो पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट के एक्टिंग कोर्स में फेल हो गये तो उन्होने जाने माने एक्टिंग गुरु रोशन तरनेजा के साथ एक्टिंग क्लासेज की..और तब कहीं जाकर 1983 में उनकी फिल्म वो सात दिन रिलीज़ हुई जिसे ज्यादातर लोग उनकी पहली फिल्म समझते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.