FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

Interview Salman Khan : ‘मैं वही करता हूं जो फैंस मुझसे चाहते हैं’

Salman Khan की फिल्म दबंग-3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है..उनसे फिल्म और कई पहलुओं पर बात की हमारी संवाददाता अदिती गुप्ता ने।

0 718

 रिपोर्टर- Salman, इस फ़िल्म में थोड़ा सा पीछे जाकर आपको काफी जवान दिखाया गया है तो थोड़ा बताइये कहां से शुरु हुआ ये सब?

Salman :  इसके पहले की दबंग तो आपने देखी है, तो उसके  बाद हमने ये सोचा कि चुलबुल पाण्डेय के किरदार को बम्बई लेके आयेंगे ।बाकी कोई बदलाव नहीं रहेगा, , रज्जो है, पूरा बड़ा परिवार है।पूरे परिवार को लेकर फ़िल्म बनाएंगे।लेकिन इसी दौरान एक विचार आया था कि चुलबुल कैसे बना इसकी भी तो बैक  स्टोरी होनी चाहिए। तो हम इस फिल्म में पुरानी यादों में जाते हैं जहां आपको पता चलता है की ये कैरेक्टर था, ये लोग थे इसकी जिंदगी में और कैसे ये लोग साथ जुड़े..

रिपोर्टर – आप आपकी रियल लाइफ में भी पुराने शौक पालते हैं जैसे घुड़सवारी कर रहे हैं आजकल,  लेकिन लोग इस पर सवा भी उठाते हैं कि  आप अपने शौक की वजह से उम्र के हिसाब के रोल नहीं करते। 

सलमान – अभी के हिसाब से मतलब मुझे नहीं लगता कि मुझे अब वो कॉलेज़ वाली फ़िल्म करनी चाहिए मै वो करूँगा जहाँ पे वो अभी हाल ही में कॉलेज़ से पास होकर निकला हो।बोलले वाले मुझे क्या बोल रहे हैं.. मैंने 72  साल के व्यक्ति का किरदार निभाया है भारत में।

रिपोर्टर -जो आपके फ़ैन है वो जिस तरीके से आपको देखना चाहते हैं आप लगातार वैसे ही किरदार करते जा रहे हैं बोर नहीं होते। 

 सलमान – बिलकुल नहीं..अगर फ़ैन मुझे किसी रिस्की किरदार में नहीं देखना चाहते मुझे पागल कुत्ते ने काटा है कि मै ऐसे रोल करूँगा । मैं वही करता हूं जिसमे मैं अपने आप को देख सकूँ ।

रिपोर्टर -.प्रभुदेवा के साथ वांटेड के बाद दूसरी फिल्म है आपकी.. क्या कुछ बदलाव लगा आपको
उनके अंदर ?

सलमान – राधे को क्यों भूल रही हैं आप..,वो भी तो शूट चली ही रही है..उनके में  कोई बदलाव नही था..सेम था नाचना भी सेम सब एक्स्प्रेशन भी सेम थे। वो बहुत स्वीट इंसान हैं।

रिपोर्टर -आप खुद को डायरेक्टर एक्टर मानते हैं? अगर हां तो किस डायरेक्टर पर ज्यादा निर्भर हैं आप। 

सलमान – हाँ, मै डायरेक्टर पर निर्भर रहने वाला कलाकार हूं लेकिन नाम नही लूँगा कि किस पर निर्भर हूं ( हंसते हुए)

रिपोर्टर -.विनोद खन्ना जी फ़िल्म के अहम हिस्सा रहे हैं.. उनके बाद उनके भाई के साथ आपने काम किया..क्या याद आता है विनोद जी के बारे में.

सलमान -वी.के सर की कमी कभी पूरी नहीं होगी। हालांकि इस दुनिया में  पी.के सर उनके भाई हैं उनको देखो तो लगता था कि वी.के सर ही खड़े हैं..उनके भाई इतने हूबरू हैं उनके कि अगर फिल्मसिटी में एक रात घुमा दो तो सारे वीके सर का भूत समझ शूटिंग छोड़ भाग जाएंगे..

रिपोर्टर -.सई मांजरेकर को लॉन्च करने का कैसे सोचा आपने?

सलमान – तो बचपन से मैं उन्हे देखता आ रहा था और उनमें वो सारे गुण थे कि एक दिन हीरोइन ही बनेगी तो बस वो हो गया वो भी सही वक्त पर फिल्म से जुड़ गईं। अगर वो फिल्मों में न आतीं तो फिल्म इंडस्ट्री एक अच्छी एक्टर से महरूम हो जाती।

रिपोर्टर -सलमान आइटम सॉन्ग्स की वजह से महौल खराब होता है कहा जाता है , खुद शबाना जी कई बार ये बोल चुकी हैं आपका क्या मानना है। 

सलमान – निर्भर करता है कि हमने तो आइटम नाम नहीं दिया.. दबंग में ही एक सीन है वो बोलते है माल को छोड़ दो तो मेरी नज़र में तो ये नकारात्मक ही जाता है ..कोई लड़की का आइटम गाना है, आइटम का मतलब क्या है वो एक इवेंट है ..एक बड़ा इवेंट ..एक आइटम है तो इसको लोग नकारात्मक तरीके से ले रहे हैं  जो फ़िल्म चल रही है उसमे ये गाना सबसे बड़ा गाना है। लेकिन डबल मीनिंग गाने भी बनाए गए हैं जो गलत है जैसे चोली के पीछे वो आइटम गाना है।

रिपोर्टर -.आप बांग्लादेश गए थे.. PM से भी मिले थे,  कैसा लगा आपको मिलकर?

सलमान – बहुत बेहतरीन था,  अच्छे से बात करते हैं वहां भी सभी,उनका कल्चर भी बढ़िया है..

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.