हम सभी जानते हैं कि नोरा फतेही एक शानदार डांसर है । साल 2018 में नोरा फतेही ने सत्यमेव जयते के ‘दिलबर दिलबर’ और स्त्री फिल्म के ‘कमरिया हिला दे’ में बेहद दिलकश डांस किया था । दोनों ही गानों में नोरा ने अपने डांस टैलेंट का लोहा मनवाया ।

दूसरी ओर रोहन मेहरा ने साल 2018 में आई फ़िल्म बाज़ार से अपना डेब्यू किया । फ़िल्म बाज़ार में रोहन मेहरा ने अपने प्रदर्शन से सभी critics को प्रभावित किया और दर्शकों ने उन्हें नोटिस किया ।

लेकिन कभी सोचा है कि जब ये दोनों टैलेंटिड कलाकार साथ मिल कर काम करेंगे तो क्या होगा ? जी हां दोनों ही कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है…तो ये जोड़ी भी पसंद आना लाजिमी है ।


हाल ही में नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया । नोरा फतेही ने Akwaaba fantasy 2.0. गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया..
