FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

आमिर की इस खास फिल्म से इंडस्ट्री हुई भावुक

0 936

फिल्म की रिलीज से पहले, आमिर खान मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवार के लिए ‘रूबरू रोशनी’ की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी करते हुए नज़र आये।

स्क्रीनिंग में मनोरंजन उद्योग की विभिन्न प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ पत्नी किरण राव और बेटा जुनैद और बेटी इरा भी नज़र आई।
इस विशेष स्क्रीनिंग में जैकलीन फर्नांडीज, परिणीति चोपड़ा, सान्या मल्होत्रा, यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी, मृदुला त्रिपाठी, तापसी पन्नू, आनंद एल राय, वाणी कपूर, सूरज बड़जात्या, रमेश एस तौरानी, राधिका मदान, स्वरा भास्कर और दिव्या खोसला कुमार जैसे तमाम नाम अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगाते हुए नज़र आये ।

इससे पहले, आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म ‘रुबरू रोशनी’ इस गणतंत्र दिवस स्टार प्लस पर सुबह 11 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है।
आमिर खान ने आगे यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी यह अगली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के नए एपिसोड के बारे में नहीं है । आमिर ने यह कहते हुए वीडियो को खत्म किया की ‘दिल पर लगेगी तभी बात बनेगी’ और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है ।
‘रुबरू रोशनी’ आमिर की बहुचर्चित फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से गीत ‘रूबरू’ के लिरिक्स हैं, जिसे प्रसून जोशी ने लिखा था…और ए आर रहमान का म्यूजिक था । इस गीत के गायक नरेश अय्यर राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके है। संयोग से, फिल्म 13 साल पहले 26 जनवरी को ही रिलीज हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.