मुंबई-हैदराबाद-दिल्ली इस कलाकार ने शूटिंग का बनाया रिकॉर्ड !
किसी को भी काम के लिये "ना" न कह पाने की की सज़ा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
एक साथ 16 फिल्में शूुट करने का बनाया रिकॉर्ड
” मैने एक समय 16 फिल्में एक साथ शूट कीं लेकिन जो दिन मुझे सबसे ज्यादा याद है वो है 1975 के बाद का क्योंकि तब मुझे फिल्मफेयर अवार्ड मिला था और धड़ाधड़ फिल्में ऑफर हुए जा रहीं थीं। उस वक्त मैने किसी को भी काम के लिए मना नहीं किया और नतीजा ये रहा कि एक समय में मैने 16 फिल्में एक ही वक्त पर शूट कीं। मैने इस्माइल श्रॉफ की आहिस्ता आहिस्ता की शूटिंग मुंबई में की फिर अगले दिन सुबह की फ्लाइट लेकर हैदराबाद गया जहां जीतेद्र की प्यासा सावन की शूटिंग पूरी की। उसी दिन 4 बजे की फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचा और वहां यश चोपड़ा की सिलसिला की शूटिंग पूरी की फिर दुबारा मुंबई लौटा इस्माईल श्रॉफ़ की फिल्म आहिस्ता आहिस्ता को शूट करने ”
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कलाकार कौन है जो इस तरह से अपने काम को पूरा कर रहा था। तो वो कोई और नहीं बल्कि गुजरे जमाने के कलाकार मरहूम देवेन वर्मा साहब हैं।