FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

FIRST LOOK KOMOLIKA :बिहार का बेबाकपन और बंगाल की अदा लिए आयी हिना ख़ान

काफी सस्पेंस के बाद आखिरकार मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया कमोलिका का लुक

टीआरपी क्वीन हिना ख़ान लग रही हैं काफी सेक्सी और उतनी ही ख़तरनाक

0 971
बिजली के तार सी..तेज़ छुरी की धार सी..बिहार का बेबाकपन और बंगाल की अदा..जिसको पाकर चाहे मिटा दे ऐसी सज़ा है ये..जी हां ये इंट्रोडक्शन लाइने हैं ‘कसौटी जिंदगी के’ के नये अवतार और सबसे दिलचस्प किरदार कमोलिका की.. शो में अनुराग के रोल में पार्थ समथान और प्रेरणा के किरदार में एरिका की लॉन्चिंग तो हो चुकी थी लेकिन सभी को इंतज़ार था कि कमोलिका कौन होगी। तो कैसी है कमोलिका की एंट्री देखिए इस वीडियो में।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.