FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

रिलीज से पहले ही कैसे छाई रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0

फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही ढेर सारे पैसे बनाने शुरू कर दिए हैं

हिन्दी, तमिल, तेलुगु के अलावा वर्ल्ड वाइड भी फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपना मार्किट बनाना शुरू कर दिया है।

0 926

 

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और डायरेक्टर शंकर की फिल्म 2.0 अपनी रिलीज से पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके फिल्म जगत में छाई हुई है…2010 की रजनीकांत और एश्वर्या राय स्टारर एथिरन (रोबोट) की सीक्वल 2.0 के निर्माताओं ने उसके डिजिटल राइट्स तीन भाषा- तमिल, तेलगु और हिंदी में 60 करोड़ में बेचे है…वहीं निर्माण कंपनी ने सेटैलाइट राइट्स भी 120 करोड़ में बेचे है…
इतना ही नहीं निर्माताओं ने व्यक्तिगत डिस्ट्रीब्यूटरों को भी फिल्म के राइट्स बेचे है….आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के राइट्स 70 करोड़ बिके है, तो वहीं कर्नाटक और केरल में 25 और 15 करोड़ में राइट्स बेचे गए है…हालांकि इस जगहों पर LYCA Productions इन ड्रिस्ट्रीब्यूटरों से किसी भी तरह के प्रोफ्टि शेयर नहीं करेगी…वहीं उत्तर भारत में भी Pre-Distributions Rights 80 करोड़ में बिके हैं…
यहीं नहीं शंकर की 2.0 एस.एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म बाहुबली- दी कॉन्क्लूजन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनियाभर में एक साथ 10,000 थियेटरों में रिलीज होगी…वहीं 550 करोड़ में ये फिल्म रिलीज से पहले इतनी कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है….
वहीं 2.0 से बॉलीवुड के सुपरास्टार अक्षय कुमार तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रहे है….वहीं फिल्म में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा एमी जेक्सन भी अहम किरदार में नजर आएंगी…फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी…

Leave A Reply

Your email address will not be published.