दीपिका पादुकोण की शादी का रिसेप्शन होगा इस शहर में !
दीपिका पादुकोण शादी की तैयारियों में हो गयीं काफी व्यस्त।
रणवीर सिंह शादी की तैयारियों और सिम्बा की शूटिंग में बिठा रहे हैं तालमेल।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की हर हलचल इस वक्त सुर्खियां बटोर रही है। शादी की डेट का ऐलान तो हो ही गया है जो होने वाली है 14 और 15 नवंबर को लेकिन इस बीच दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी की तैयारियां काफी ज़ोर शोर से शुरु कर दीं हैं। शुक्रवार को दीपिका पादुकोण ने अपने होमटाउन बैंगलुरू में परंपरागत तरीके से शादी के पहले होने वाली रस्मों की शुरुआत कर दी। रस्मों की शुरुआत कन्नड़िगा संस्कृति के हिसाब से हुई जिसमें सबसे पहले दीपिका ने नंदी पूजा की ।
वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वो अभी भी गोवा में रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिम्बा की शूटिंग खत्म करने में जुटे हुए हैं। शादी तो पूरी तरह से पारिवारिक समारोह होने वाला है जिसमें परिवार दोस्तों के अलावा ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे लेकिन 1 दिसंबर को मुंबई में इस जोड़े ने रिसेप्शन रखा है जिसके लिए उन्होनें लगभग पूरी इंडस्ट्री को न्यौता भेजा है। ये ग्रांड रिसेप्शन कैसा होगा ये आपको फिल्मसिटीवर्ल्ड आगे बतायेगा।
