बदला जैसी हिलाकर रख देने वाली थ्रिलर बनाने वाले डायरेक्टर सुजॉय घोष अपनी वेब सीरीज टाइपराइटर के साथ तैयार हैं।
वेब सीरीज टाइपराइटर जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और अपने ट्रेलर से ही ये कहानी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है..ट्रेलर से पता चलता है कि कहानी किसी पुराने हॉन्टेड प्लेस के आसपास बनाई गई है जिसमें बच्चों का एंगल जोड़ा गया है..
नेटफ्लिक्स भी सेक्रेड गेम्स और घूल से आगे जाकर लीला और टाइपराइटर जैसी सीरीज बनाकर दर्शकों को हैरान किया है..देखना होगा क्या सुजॉय के साथ जुगलबंदी कमाल करती है ।