FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

भारत के निर्माताओं ने सागर के बीच में शूटिंग करते हुए सलमान खान की अंतर्दृष्टि की शेयर!

0 615

भारत के निर्माताओं ने हाल ही में सलमान खान के साथ वास्तविक जहाज पर समुद्र के बीच में की गयी शूटिंग की झलक शेयर की है। अभिनेता इस रोमांचकारी अनुभव के लिए माल्टा में थे।
सोशल मीडिया पर अपने डैशिंग नेवल लुक के साथ बीटीएस शेयर करते हुए सुपरस्टार ने लिखा, “When Bharat & crew went aboard on an actual ship! #BharatInMaltaसलमान खान और निर्माताओं ने इस भव्य परियोजना में वास्तविकता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निर्माताओं ने फिल्म में 80 के दशक के लिए असल जिंदगी के कप्तानों से प्रेरणा ली है।फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। फ़िल्म भारत में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति का सफ़र दिखाया जाएगा इसलिए, सलमान खान अपने इस सफरनामा के दौरान छह अलग-अलग लुक में नज़र आएंगे।टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म “भारत” का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है. यह फिल्म एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.