WORLD CINEMA : बारिश की बूँदों सी कोमल ‘BARAN’
ईरान के संवेदनशील फिल्मकार माजिद मजीदी की फिल्मों पर बात बगैर बरान (BARAN) के पूरी नहीं हो सकती…ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें उस कोमल भावना की बात की गई है जिसकी वजह से इस दुनिया में जीने की वजह बची हुई है। 2001 में रिलीज माजिद मजीदी की इस फिल्म की खूबसूरती बयां कर रहें हैं लेखक और फिल्मकार विमल चंद्र पाण्डेय।