आप सभी जानते हैं कि मोनाली ठाकुर जिस शो में दिलजीत दोसांझ और शंकर महादेवन के साथ जज की भूमिका में हैं वहा एक दीवार के पार कलाकार अपने फन से सभी को प्रभावित करने की कोशिश करता है..और ये दीवार तभी उठती है जब जज के साथ साथ देश के वोटर्स मजबूर हो जायें उसकी कला की झलक पाने के लिए..इसी शो की सोच पर एक महिला ने जब सवाल उठाये तो मोनाली गुस्सा हो गयीं और महिला फॉलोवर को ब्लॉक कर दिया । ट्वीट में दिख रही हरनीत चावला ने मोनाली और बाकी निर्णायकों को लपेटा और कहा कि अगर एक लड़की खाना न बनाना जाने तो उसे कुछ नहीं आता..इसलिए इस सोच की दीवार उठाओ। इस ट्वीट से नाराज़ मोनाली ने लिखा..आज मुझे सही उदाहरण समाज में मौजूद ऐसी औरत का जो खुद औरतों की दुश्मन हैं और जिनकी वजह से औरतें सहती आयीं हैं। शर्म आती है मुझे ऐसे लोगों पर..ब्लॉक करती हूं। मोनाली ने महिला अधिकारों पर बनी एक खास फिल्म लक्ष्मी में बतौर एक्टर भी काम किया है।
https://twitter.com/monalithakur03/status/955041794303066117
हालांकि मोनाली ने बाद में अपने ट्वीट में उस महिला को संदेह का लाभ देते हुए पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया। बाकायदा ट्वीट के बारे में लिखा।
Took off my previous tweet giving this one benefit of doubt..! If this is not in sarcasm then I stick by my words earlier! 🙏🏻 my apologies if I misunderstood anything.. pic.twitter.com/J9WLpssYM7
— Monali Thakur (@monalithakur03) January 21, 2018