Trending
- केजीएफ चैप्टर 2″ के टीज़र में सुपरस्टार यश का एंट्री सीन आपको ‘अग्निपथ’ से अमिताभ बच्चन की दिला देगा याद!
- प्रसिद्ध लेखक और कॉलमनिस्ट शोभा डे ने पौरुषपुर कलाकारों के साथ किया ‘बैटल ऑफ जेंडर’ होस्ट!
- दीपिका पादुकोण के लिए 6 फिल्मों के साथ अपने करियर का सबसे व्यस्त साल होगा 2021!
- विद्या बालन अभिनीत आरएसवीपी की शार्ट फिल्म ‘नटखट’ ऑस्कर 2021 की रेस में हुई शामिल!
- Interview : सैफ अली खान के मुताबिक तांडव में समर प्रताप सिंह ‘आकर्षक’ किरदार है
- प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान ने अपने आइकॉनिक गीत ‘धक्का लगा बुक्का’ को अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ ‘तांडव’ के लिए फिर से किया रिकॉर्ड!
- अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की आगामी सीरीज़ ‘तांडव’ में प्रतिभा कलाकारों की टुकड़ी के साथ सैफ अली खान और डिंपल कपाडिया आएगी नज़र; होगी 2021 की सबसे बड़ी सीरीज़!
- हॉलीवुड स्टार रसेल ब्रांड ने अली फजल के लिए दिया एक खूबसूरत संदेश
- ऋतिक रोशन के फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया उनका जन्मदिन!
- सुनील ग्रोवर: मैंने कभी नहीं सोचा था कि अली अब्बास जाफर मुझे एक गंभीर किरदार के लिये चुनेंगे
CINEMA SECRETS में आज बात सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली की. साल 1955 में रिलीज हुई सत्यजीत रे की महान फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा फिल्मसिटी वर्ल्ड आपके सामने लेकर आया है. आप सभी जानते हैं कि पाथेर पांचाली को ऑस्कर में भेजा गया था. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वहां ज्यूरी को फिल्में दिखानी पड़ती हैं जो फिल्म की योग्यता का निर्णय लेती है. पाथेर पांचाली जो कि भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी गई थी उसके ज्यूरी स्क्रीनिंग के समय 7 निर्णायकों के दल में से केवल एक सदस्य आन्दे वाजा ने पूरी फिल्म देखी थी और उनके बाकी साथी सो गए थे. दरअसल उस वक्त भारतीय फिल्मों को सुबह 10 बजे का शो दिया जाता था. देर रात तक दावतों और पार्टियों में शरीक होने वाले ज्यूरी मेंबर सुबह के शो में ऊंघते रहते थे और कई बार इस वजह से अच्छी फिल्मों को सम्मान तो छोड़िए उनकी चर्चा तक नहीं होती थी. पाथेर पांचाली देखने के बाद आन्द्रे वाजा ने अपने साथियों निवेदन किया वे कॉफी पी लें और तरोताजा होकर इस फिल्म को दुबारा देखें.फिल्म सभी ज्यूरी ने फिर से देखी और एक मत से इसे श्रेष्ठ फिल्म माना. ‘पाथेर पांचाली’ सत्यजीत रे की पहली फिल्म थी और सिनेमा में उनके योगदान को नवाजने ऑस्कर उनकी दहलीज तक आया था.

FilmCity World is a final destination for all your media and entertainment news, trends, celebrity gossips, new movie release, reviews and updates. We provide latest and genuine updates from the media and entertainment industry on our website. Keep reading, Keep sharing, keep caring!!