नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हमेशा से अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री को चौंकाते रहे हैं..ज्यादातर अपने रोल्स से..और अब जब वो डिजिटल वर्ल्ड में दाखिल हुए हैं तो वहां भी धमाका कर दिया है..अमेजॉन की इंटरनेशनल वेब सीरीज़ का उन्होने पहला लुक जारी कर दिया है..जिसे डायरेक्ट किया है जेम्स वाटकिन्स ने..फिल्म अमेजॉन प्राइम पर देखी जा सकती है और हम यही कह सकते हैं कि नवाज़ की रफ्तार को कोई इस वक्त पकड़ नहीं सकता क्योंकि ख़बर है कि कृष-4 में वो लार्जर दैन लाइफ विलेन की भूमिका में भी आ सकते हैं।
#McMafia being my first International Web Series has come out really amazing. All Thanx to Director #JamesWatkins@JgiNorton @AmazonVideoIN pic.twitter.com/28haFwCV1Q
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) January 11, 2018