FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

Akshay Kumar Interview : अक्षय कुमार को क्यों लगता था कि करीना फ्रिज के अंदर सोती है ?

Akshay Kumar अपनी अगली फिल्म गुड न्यूज के साथ तैयार हैं..फिल्म को लेकर उनसे खास बातचीत की हमारी रिपोर्टर अदिती गुप्ता ने..

0 679

रिपोर्टर – AKSHAY.सर आपने कहा था आप बैड न्यूज को भी गुड न्यूज़ की तरह लेते हैं।चाहे कुछ भी हो।ज़िंदगी में आपकी पहली गुड न्यूज़ सबसे अच्छी गुड न्यूज़ कौन सी थी जो आपको लगा हो पहली गुड न्यूज़ मेरी?

अक्षय – जी सही कहा आपने..जिंदगी में दुख के बाद सुख आता है और संघर्ष तो सभी की जिंदगी में है तो बैड न्यूज को भी गुड न्यूज के पहले की बात समझकर गुड न्यूज की तरह मानना चाहिए..रही बात सबसे पहली गुड न्यूज की मेरी जिंदगी में तो वो बिना शक तब थी जब मेरी बहन पैदा हुई थी|

रिपोर्टर – सर ये पहला मौका नहीं है कि आप नए डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं तो नए लोगों की वो क्या खासियत है जो आपको खींचती है..

अक्षय-  मैं उसके अंदर बेसब्री और काम की भूख देखता हूं..वो अपने 100 परसेंट से भी ज्यादा देना चाहते हैं कुछ साबित करना चाहते हैं जो उन्हे काफी बेहतरीन बना देता है। वो नया है , पूरी तरह रॉ  है ,उसके विचार नए होते हैं, वो चाहता है कि अपने पूरी दिमाग की , दिल की, पूरी पूंजी लगा दूँ  एक इस फ़िल्म के अंदर और वो देख के मैं नए लोगों के साथ काम करता हूं..जहां तक बात राज की है तो ये मेरा 21 वाँ नया डायरेक्टर हैं।

रिपोर्टर -.सर इस फ़िल्म की ऑडियंस कौन है?

अक्षय – इस फ़िल्म की ऑडियंस ज़्यादा  महिलाएँ हैं मेरी नजर में.. देखिए आप अगर आप ट्रेलर देखोगे तो आज जो IVF है।एक बहुत बड़ी चीज़ हुई है।सारे आदमियों को भी पता है.. क़रीबन 8 मिलियन बच्चों को जन्म दिया गया है IVF की वजह से …तो शादीशुदा लोग इसकी बहुत बड़ी ऑडियंस है। 

रिपोर्टर – 2019 की ये आपकी चौथी फ़िल्म है,  अगर गुड न्यूज़ 200 करोड़ पार कर लेती है तो आप बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे अभिनेता होंगे जो एक साल में 1 हज़ार करोड़ का बिज़नेस कर लेते हैं इस तरह के बिज़नस आपके लिए कितने मायने रखता है ।

अक्षयमेरे हिसाब से फ़िल्में चलें यही बहुत बड़ी बात है। 200 करोड़ या 100 करोड़ जो भी है सिर्फ़ नंबर है.. साथ ही साथ ये बात की लोग आपको सर आँखों पर रखें। मैं जो फ़िल्में चुनता हूं ज़्यादातर बहुत कम बजट में होती हैं ..जैसे मैं इस फिल्म की बात करूं तो इस फ़िल्म के लिए हमने 35 करोड़ लगाए और हमने बना डाली…तो ऐसे कंट्रोल बजट से  फ़िल्म के ऊपर बोझ नहीं पड़ता..लेकिन वहीं सूर्यवंशी है वो थोड़ी महँगी फ़िल्म है ।

रिपोर्टर –अक्षय आप करीना के साथ बहुत दिन के बाद काम कर रहें हैं उनमे आपको क्या बदलाव नज़र आया?

अक्षय – कोई बदलाव नहीं आया। वो वैसी ही लगती है जेसे मै 7 साल पहले काम किया था.. जैसे छोड़ कर गया था वैसी ही है.. और मुझे लगता है कि रात को वो जाकर फ्रिज में सोती है ( हंसते हुए) मतलब वैसी ही है एकदम कोई बदलाव नहीं आया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.