FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

कौन है असली गल्ली बॉय जिसका किरदार निभा रहे रणवीर सिंह

0 3,718

   रणवीर सिंह की much anticipated film ‘Gully Boy’ का टीजर रिलीज हो गया है….टीजर में रणवीर रैप करते दिख रहे है…रणवीर ने ये टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के ट्रैलर की डेट अनाउंस करते हुए शेयर किया…

      जोया अख्तर के इस डायरेक्टोरियल वेंचर की चर्चा फिल्म की शूंटिग शुरू होने के वक्त से ही हो रही है…फिल्म मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स की लाइफ पर है…और रणवीर का किरदार मुंबई बेस्ड रैपर Divine  पर आधारित है…

 कौन है रैपर डिवाईन ?

      रैपर डिवाईन का असली नाम विवियन फर्नाडीस है…27 साल के विवियन अपने स्टेज नेम Rapper Divine के नाम से जाने जाते है… डिवाईन मुंबई के अंधेरी ईस्ट और कुर्ला की गलियों और चॉल में बड़े हुए…सिंगल मदर की परवरिश में बड़े हुए डिवाइन को शुरू से ही रैप का शौक था….अस्सी के दशक में मुंबई के ज्यादातर रैपरों की तरह उन्होंने भी अंग्रेजी में गाना शुरू किया लेकिन फिर बाद में हिंदी में स्विच किया…पहले उन्होंने क्रिश्चयन रैप में हाथ आजमाया…इस दौरान कुछ सालों के लिए वो क्रू मुंबईज फाइनेस्ट का हिस्सा भी रहे और इसी दौरान उन्हें उनका नाम डिवाइन मिला…

करियर की शुरूआत

विवियन ने 2011 में अपना करियर अंडरग्राउंड रैपर के तौर पर शुरू किया…विवियन पहले इंग्लिश में रैप किया करते थे लेकिन बाद में वो हिंदी की तरफ मुड़ गए…साल 2013 में आया डिवाईन का सॉन्ग ‘Ye Mera Bombay’ ने डिवाईन को रातोंरात स्टार बना दिया…सॉन्ग को 2014  में रॉलिंग स्टोन इंडिया की तरफ से बेस्ट वीडियो ऑफ दी ईयर का अवॉर्ड दिया गया…जिसके बाद डिवाइन को कई बड़े लेबल से ऑफर मिला जिसमें सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ उन्होने कई सॉन्ग रिलीज किए…2016 में डिवाईन ने अपना सिंगल डेब्यू एलबम ‘Jungli Sher’ रिलीज किया जो सुपरडुपर हिट हुआ….इतना ही नहीं डिवाईन ने डीजे न्यूक्लिया के साथ भी कई सुपरहिट कोलैबरेशन्स किए….

खुद का लैबल किया स्टार्ट  

     2018 में सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद डिवाईन ने अपना खुद का लैबल स्टार्ट किया Gully Gang Records…जिसके तहत उन्होने सॉन्ग ‘One Side’ रिलीज किया…

वेब सीरीज और फिल्म के लिए म्यूजिक

     डिवाईन ने वेब सीरीज और फिल्म के लिए भी रैप और म्यूजिक किया है….फिल्म Mukkabaaz के लिए पैंतरा और Blackmail के लिए बदला सॉन्ग…इतना ही नहीं नैटफिलिक्स की फेमस सीरीज Scared Games  के लिए ऑरीजिनल स्कोर डिजाइन किया…. 

      डिवाइन के मुताबिक Gully Boy उनकी बायोपिक नहीं…हालांकि कि फिल्म का काफी हिस्सा उनकी लाइफ से Inspired है…फिल्म के टीजर को कुछ ही घंटों में कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं….फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज होगी और फिल्म 14 फरवरी थियेटर्स में आएगी…  

Leave A Reply

Your email address will not be published.