१२ जुलाई को विश्व स्तर पर रिलीज़ हो चुकी बेहद मनोरंजक लेकिन प्रेरणादायक फ़िल्म “सुपर 30” में ऋतिक रोशन द्वारा एक पॉवरफुल परफॉर्मेंस को न केवल क्रिटिक्स से सरहाना मिल रही है बल्कि ट्विटर भी फ़िल्म को मिल रही शानदार समीक्षा से काफ़ी प्रभावित नज़र आ रहा है, परिणामस्वरूप सोशल मीडिया पर #SuperReviews जमकर ट्रेंड कर रहा है।
ऋतिक रोशन अभिनीत सुपर 30 अपनी स्क्रीनिंग के वक़्त से ही आलोचकों के बीच सराहना का पात्र बनी हुई है और अब दुनिया भर में अपने सराहनीय प्रदर्शन के साथ अभिनेता पर प्यार और प्रशंसा की बारिश हो रही है। ट्विटर पर फ़िल्म के प्रति जनता के प्यार का सैलाब उमड़ पड़ा है।
जनता ने ट्वीट्स में फ़िल्म की तारीफ़ करते हुए लिखा:
#SuperReviews @iHrithik in a completely different Avatar. Movie of the Year! It made me laugh, cry, rejoice, etc.Most awaited comeback! Must watch film for every Indian. 5/5 Stars 🌟🌟🌟🌟🌟. Powerful, A gem in d Rough, Jaw Dropping, A Brilliant Masterpiece. #Hrithik Take a Bow
— Sneh Balwani (@iamsneh_balwani) July 13, 2019
Super 30 a must watch film. I'm overwhelmed by the performances and the way this story has been told. AMAZING!!! #SuperReviews pic.twitter.com/Fa7F15Mphz
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) July 13, 2019
Super 30 is a story of hope. Very rarely you across a movie that has the ability to transform lives. Super 30 is one such masterpiece. Definitely a must watch! #SuperReviews pic.twitter.com/BfcoZVAiR8
— TMC goon🎭 (@thegirl_youhate) July 13, 2019
At no point of time you'll want to move your eyes away from the screen while watching Super 30. Yes it IS that great!!! #SuperReviews pic.twitter.com/IYtpd52F2X
— Yaaram (@MrBatty_) July 13, 2019
Super 30 moved me immensely. Strongly recommending this film to everyone, please go and watch it. You'll love it! #SuperReviews pic.twitter.com/A5K67kblGu
— Ravi Kapoor ☯️ (@RaviKapoor) July 13, 2019
यह ट्वीट इस बात का प्रमाण है कि सुपर 30 दर्शकों के दिलों को जीत रही है और शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई के साथ दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता देखने मिल रही है। इसी के साथ, आने वाले दिनों में फ़िल्म अपनी प्रेरणादायक कहानी के साथ गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार है और ऋतिक द्वारा शानदार प्रदर्शन और सुपर 30 की भावपूर्ण कहानी के कारण शानदार वृद्धि देखने मिल रही है।
‘सुपर 30’ में आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे ऋतिक रोशन के जरिये उनके जीवन के सभी संघर्षों को दर्शाते हुए, फिल्म को एक शिक्षक के सफ़र के साथ-साथ ऋतिक द्वारा अपने किरदार को पूर्ण न्याय देने के लिए खूब सरहाना मिल रही हैं, जिसे देख कर आनंद का भी यही मानना है कि अभिनेता ने अपनी आंखों में दर्द और अपने किरदार को अत्यंत पूर्णता के साथ निभाया है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्रशंसा मिल रही है और अभिनेता का परफॉर्मेंस सर्वोत्कृष्ट माना जा रहा है।