FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

श्रीराम या किसी और अवतार में नजर आएंगे प्रभास, आदिपुरुष का किया ऐलान

0 334

बाहुबली एक्टर प्रभास ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. उनकी नई फिल्म का नाम है आदिपुरुष, जिसे ओम राउत डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने इससे पहले अजय देवगन की तानाजी डायरेक्ट की थी. प्रभास ने इंस्टा पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. ये फिल्म एक 3D एक्शन ड्रामा होगी. इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. मूवी के 2022 में रिलीज होने की चर्चा है.

आदिपुरुष मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- बुराई के ऊपर अच्छाई को सेलिब्रेट करते हुए. इस फिल्म में प्रभास आदिपुरुष का रोल निभाएंगे. हालांकि प्रभास के लुक को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं हुआ है. प्रभास की इस फिल्म की अनाउसमेंट मंगलवार सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर हुई है. प्रभास ने बीती रात इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट को लेकर हिंट दिया था.

प्रभास की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनकी दीपिका पादुकोण संग भी एक फिल्म आने वाली है. इसे नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे. पहली बार पर्दे पर प्रभास और दीपिका की जोड़ी बनेगी. दीपिका संग प्रभास की फिल्म के टाइटल का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.