FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

14 साल बाद हिन्दी में बनेगी ये फ़िल्म !

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने खरीदे इस क्लासिक फ़िल्म के अधिकार

फिल्म के दोनो पार्ट के अधिकार प्रोड्यूसर ने खरीदे हैं , लेकिन बड़ा सवाल कि क्या भारत में इस स्तर की फ़िल्म बनायी जा सकती है ?

0 853

चौदह साल बाद भारत के किसी प्रोड्यूसर ने हिम्मत दिखायी है क्वांटीन टैरंटीनो की क्लासिक फिल्म किल-बिल को हिन्दी में बनाने की। निखिल द्विवेदी के प्रोडक्शन ने फिल्म के दोनों पार्ट के अधिकार खरीदें हैं ऐसी खबरें आ रहीं हैं। निखिल ने हाल ही में एकता कपूर और रेहया कपूर के साथ मिलकर वीरे दी वेडिंग के निर्माण में भी सहयोग किया था इस लिहाज से ये उनका बड़ा कदम माना जा रहा है लेकिन सवाल यही है कि उमा थर्मन जैसे बेहतरीन रोल बॉलीवुड में कौन सी अभिनेत्री कर पायेगी साथ ही डायरेक्शन की जिम्मेदारी कौन निभायेगा। फिल्मसिटी वर्ल्ड आपको इस बारे में आगे भी अपडेट देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.