FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

VIDEO STORY : करीना कपूर ख़ान को मिली ये फ़िल्म उन्हें अलग स्तर पर ले जा सकती है !

इस फ़िल्म में उनके पति भी नज़र आ सकते हैं

करीना कपूर ख़ान को जो फ़िल्म मिली है वो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। करीना की फ़िल्मी ज़िन्दगी इस फ़िल्म से पूरी तरह बदल जायेगी ऐसा कहा जा सकता है।

0 886
बहुत वक्त से चर्चा थी कि करीना कपूर ख़ान की अगली फ़िल्म कौन सी होगी ? उन्हें दर्जनभर कहानियों के साथ अलग अलग निर्देशकों ने ऑफ़र दिये लेकिन जो खबरें छनकर आ रहीं है उनके मुताबिक करीना ने इस बार जो कहानी पसंद की है वो है लाइफ इन ए मेट्रो की सीक्वल की। जी हां साल 2007 में आयी अनुराग बासू की फ़िल्म लाइफ़ इन ए मेट्रो में करीना ने काम करने के लिए हामी भर दी है। ये फ़िल्म पिछली फ़िल्म की तरह ही रियल लाइफ रिलेेशनशिप के इर्द गिर्द खूबसूरत कहानियों में बुनी होगी। कुल चार कहानियां इस फ़िल्म में होगी जो बाद में एक दूसरे से जुड़ती नज़र आयेंगी। फिल्म के लिए राजकुमार राव और सैफ़ अली ख़ान को फिल्मकार मिल रहे हैं लेकिन अभी उनके नाम पर किसी तरह की मुहर अबतक नहीं लगी है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.