FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

पोल डांस हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा- श्वेता महादिक

0 1,202

जीटीवी के पॉपुलर शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में जल्द ही आपको एक बेहद शानदार डांस परर्फोरमेंस देखने को मिलेगी….
Pic

जीटीवी के शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में दुर्गा का किरदार निभाने वाली श्वेता महादिक एक ट्रेंड पोल डांसर है….और उनके इस टैलेंट को आप जल्द ही शो में देखेंगे…हालांकि वो खुद परर्फोमेंस करती नजर नहीं आएंगी लेकिन ऑडियंस को उनकी शानदार कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी…

दरअसल शो में इस वक्त चल रहे सीक्वंस के मुताबिक गुड्डन (कनिका मान) की बहन का किडनैप हो चुका है…और किडनैपर्स का पता लगाने के लिए गुड्डन जिंदल हाउस में मास्क पार्टी आयोजित करती है…जिसमें शो के एक्टर्स बॉलीवुड के पेपी नंबर्स पर परर्फोमेंस देंगे…हालांकि श्वेता का कैरेक्टर दुर्गा इस सीक्वंस का हिस्सा नहीं है लेकिन श्वेता इस मौके को गवांना नहीं चाहती थी…इसलिए उन्होने इस पूरे परर्फोमेंस की कोरियोग्राफी की….
श्वेता ने कहा कि मेरे लिए हर कला incredible है…लेकिन डांसिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे अंदर से पूरी तरह से तरोताजा कर देती है….जैसा कि मैं परर्फोरमेंस में हिस्सा नहीं ले सकती तो मुझे मेरे प्रोड्यूसर और को-स्टार ने कहा कि मुझे पूरे सीक्वंस को कोरियोग्राफ करना चाहिए…’सिंबा’ के पॉपुलर सॉन्ग आंख मारे is the flavour of the season और हम सब ने इस पर डांस खूब एंजॉय किया…श्वेता ने कहा कि बॉलीवुड डांस मेरा कम्फर्ट जोन है लेकिन पोल डांस हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा…और मैं आगे कुछ वक्त लेकर अपनी इस प्रतिभा को और निखारना चाहती हूं…
खैर हम ये उम्मीद करते है कि जल्द ही श्वेता की परर्फोरमेंस भी हमें ऑनस्क्रीन पर देखने को मिले…

Leave A Reply

Your email address will not be published.