कौन हैं जांबाज़ गुंजन जिन्हें परदे पर जीने जा रहीं हैं Janhavi Kapoor
Janhavi Kapoor पायलट गुंजन सक्सेना का बायोपिक में नज़र आयेंगी..हमारी सीनियर राइटर प्राची बता रहीं हैं परदे के पीछे की कहानी..
कारगिल के जाबांजो पर अपने कई कहानियां सुनी और देखी होंगी…ऐसी ही एक एयरफोर्स की जांबाज पायलट थी गुंजन सक्सेना…जिनकी जिदंगी को पर्दे पर निभाएंगी Janhavi Kapoor….
हाल ही में जान्हवी कपूर ने अपने सोशल अकाउंट पर अपनी अगली फिल्म का लुक शेयर किया….फोटो में जान्हवी एक एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आ रही…और उसके बगल में ही पहली एयरफोर्स लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना की तस्वीर है…गुंजन सक्सेना एयरफोर्स की वो बहादुर पायलट है जिन्होने कारगिल वॉर में जंग-ए-मैदान में घायल सिपाहियों को रेस्क्यू करने और पाकिस्तानी बंकर्स की लोकेशन बताने का जिम्मा बेहद बहादूरी से निभाया था….और उनकी इस बहादूरी के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया…और अब उनकी इस वीरता से भरी कहानी को सबके सामने पर्दे पर लाएंगी जान्हवी कपूर…
कौन है गुंजन सक्सेना ?
गुंजन सक्सेना को एयरफोर्स की पहली महिला लड़ाकू पायलट होने का गौरव हासिल है…गुंजन साल 1994 में एयरफोर्स के पहले महिला बैच की कैडेट थी…जिन्हे शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए चुना गया था…गुंजन एक बेहद ही निडर और जाबांज AIF पायलटों में से एक थी….और उन्होंने पूरे साहस के साथ 1999 की INDO-PAK कारगिल युद्ध में अपनी भागीदारी निभाई….गुंजन और उनकी साथी श्रीविद्या राजन ने युद्ध के वक्त जान की बाजी लगाते हुए वॉर जोन से घायल सैनिकों को रेस्क्यू किया…साथ ही कारगिल एरिया में पाकिस्तानी रैंजर्स की पॉजिशंस को डिटेक्ट करने की भी जिम्मेदारी उठाई….गुंजन और उनकी साथी श्रीविद्या चीता हैलिकॉप्टर से उड़ान भरती थी…
गुंजन के किरदार में जान्हवी
जान्हवी कपूर का धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों का करार है…जिसके तहत उनकी पहली फिल्म धड़क थी…जिसके बाद करन जोहर ने तख्त फिल्म का tentative poster जारी किया था, जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर के अलावा जान्हवी कपूर का भी नाम था….जिससे ये माना जा रहा था कि तख्त के बाद जान्हवी unknown biopic की शूटिंग शुरू करेंगी…लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये लुक जारी होने के बाद ये साफ हो गया कि जान्हवी ने बायोपिक की शूंटिग शुरू कर दी है…
फिल्म को करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है…हालांकि फिल्म के डायरेक्टर का नाम अभी सामने नहीं आया है…लेकिन जान्हवी ने अपने किरदार को और भी गहरे से जानने के लिए एक्स एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना से मुलाकात की और उनकी चाल-ढाल, बातचीत करने के तरीके का समझा…इतना ही नहीं जान्हवी ने युद्ध के वक्त के उनके एक्सपीरियंस को जानने की भी कोशिश की…जिससे वो अपने किरदार को पूरी ईमानदारी और बेहद करीब से निभा सकें…