FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

आज डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र का बर्थ डे है

0 1,037

नाम- अली अब्बास ज़फर

पेशा – फिल्म निर्देशक

जन्म- 17 जनवरी, 1982 , देहरादून।

  • जफ़र यशराज बैनक के प्रमुख डायरेक्टर हैं..उन्होने बतौर निर्देशक यश राज की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन से अपनी निर्देशकीय पारी का आगाज़ किया..फिल्म ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। 

  • इसके बाद 2014 में फिल्म गुंडे बनायी ..रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा वाली इस फिल्म ने उन्हे स्थापित किया।

  • वहीं साल 2016 में आयी उनकी फिल्म सुल्तान ने उन्हे यशराज फिल्म्स का सबसे कामयाब निर्देशक बना दिया।

वहीं हाल ही में आयी उनकी फिल्म टाइगर जिन्दा है ने तो कमाई के रिकॉर्ड भी बनाये और लोगों को भी खूब पसंद आयी..फिल्म ने अब तक भारत में ही 330 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्मसिटी वर्ल्ड की ओर से उन्हे जन्मदिन की बधाई। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.