नाम- अली अब्बास ज़फर
पेशा – फिल्म निर्देशक
जन्म- 17 जनवरी, 1982 , देहरादून।
-
जफ़र यशराज बैनक के प्रमुख डायरेक्टर हैं..उन्होने बतौर निर्देशक यश राज की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन से अपनी निर्देशकीय पारी का आगाज़ किया..फिल्म ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था।
-
इसके बाद 2014 में फिल्म गुंडे बनायी ..रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा वाली इस फिल्म ने उन्हे स्थापित किया।
-
वहीं साल 2016 में आयी उनकी फिल्म सुल्तान ने उन्हे यशराज फिल्म्स का सबसे कामयाब निर्देशक बना दिया।