FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

DIGITAL के दरवाजे पर DHARMA की दस्तक

इसी क्रेज को कैश करने अब डिजिटल के मैदान में उतर रही रही है धर्मा प्रोडक्शन...

एक्सल एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज मिर्जापुर, एएलटी बालाजी की सीरीज बोस और फैंटम फिल्म की नैटफिलिक्स ओरिजिनल सैक्रेड गैम्स की सफलताओं को देखते हुए….अब करण जौहर भी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के जरिए डिजिटल मीडियम में दस्तक देने की तैयारी में है….

0 747

एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों डिजिटल माध्यम की धूम मची हुई है…वेब सीरीज से लेकर फिल्मों की रिलीज तक, मौजूदा दौर में डिजिटल मीडिया का एक अलग ही क्रेज नजर आ रहा है….और इसी क्रेज को कैश करने अब डिजिटल के मैदान में उतर रही रही है धर्मा प्रोडक्शन…

एक्सल एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज मिर्जापुर, एएलटी बालाजी की सीरीज बोस और फैंटम फिल्म की नैटफिलिक्स ओरिजिनल सैक्रेड गैम्स की सफलताओं को देखते हुए….अब करण जौहर भी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के जरिए डिजिटल मीडियम में दस्तक देने की तैयारी में है….

बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में गिने जाने वाले करण जौहर ने अपनी बेहतरीन फिल्मों की जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है…कुछ कुछ होता है से अपने करियर की शुरूआत करनेवाले करण ने अपने पिता और बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता रहे यश जौहर से विरासत में मिली धर्मा प्रोडक्शन को सफलता के एक अलग मुकाम पर पहुंचाया…इस दौरान उन्होने कुछ बेहतरीन और यादगार फिल्में इस इंडस्ट्री को दी…इतना ही नहीं करण ने बतौर निर्माता, निर्देशक, लेखक, टीवी शो होस्ट और जज के रूप में खुद को भी एक अलग ब्रैंड के रूप में स्थापित किया….

करण की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म अपनी LARGER THEN LIFE सेटअप और कहानियों के लिए जानी जाती है….और अब डिजिटल मीडियम में धर्माटिक एंटरटेनमेंट के जरिए करण जौहर लोगों के लैपटॉप और स्मार्ट के जरिए उनके दिलों पर भी दस्तक देने की तैयारी में हैं….

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.