Ayushmann Khurrana बनेंगे ड्रीम गर्ल की आवाज
बधाई हो और अंधाधुन की शानदार सफलता से अपने करियर की बुलंदियों पर सवार Ayushmann Khurrana
एकता कपूर के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म का नाम होगा ‘DreamGirl’ जिसमें.फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से मथुरा में शुरू होगी…
अपने हुनर से लोगों का दिल जीतनेवाले Ayushmann Khurrana जल्द ही अपना एक और टैलेंट लोगों के सामने रखने जा रहे हैं….बधाई हो और अंधाधुन की शानदार सफलता से अपने करियर की बुलंदियों पर सवार Ayushmann Khurrana…एक बार फिर एक अनोखे अंदाज में सिनेप्रेमियों की दिल लुभाने जा रहे है….
एकता कपूर के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म का नाम होगा ‘DreamGirl’ जिसमें Ayushmann Khurrana के साथ सोनू की टीटू की स्वीटी की हिरोइन नुसरत भरूचा नजर आएंगी….वहीं इस फिल्म से राज शांडिल्य बतौर निर्देशक डेब्यू भी कर रहे हैं….फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से मथुरा में शुरू होगी…
फिल्मसिटी वर्ल्ड को मिली जानकारी के मुताबिक अपने किरदारों के साथ हमेशा ही कुछ ना कुछ नया और अनोख करने के लिए जाने जानेवाले Ayushmann Khurrana…इस फिल्म में अपनी आवाज के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आएंगे….Ayushmann Khurrana के मुताबिक वो ज्यादा कुछ अभी अपने किरदार के बारे में नही बता सकते….लेकिन ये उनकी पहली फुल-फ्लेज्ड कर्मिशियल कॉमेडी होगी….वहीं फिल्म में नुसरत का किरदार भी काफी मजेदार है….
दरअसल विक्की डोनर एक्टर के लिए ये साल काफी शानदार रहा….एक तरफ उनकी फिल्म बधाई हो जाकि पूरी तरह से कर्मिशियल थी जिसे लोगों और क्रिटिक्स ने हाथों-हाथ लिया….तो वहीं अंधाधुन के साथ उनके प्रयोग की भी हर तरफ काफी तारीफ हुई…