लक्ष्मी की कहानी दुनिया के सामने लाएंगे दीपिका और विक्रांत
राजी की सफलता के बाद मेघना गुलजार एक और सच्ची कहानी दर्शकों के सामने लाने की तैयारी में है….इस फिल्म में दीपिका पादुकोण औरविक्रांस मेसी मुख्य भूमिका में होंगे….
राजी की सफलता के बाद मेघना गुलजार एक और सच्ची कहानी दर्शकों के सामने लाने की तैयारी में है….इस फिल्म में दीपिका पादुकोण औरविक्रांस मेसी मुख्य भूमिका में होंगे….
डायरेक्टर मेघना गुलजार बहुत जल्द एसिड एटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कहानी पर्दे पर उतारने कीतैयारी में हैं…फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी के रोल में नजर आएंगी…वहीं विक्रांत मेसी लक्ष्मी के पार्टनर आलोक दीक्षित के किरदार में दिखेंगे…मेघना ने बताया कि फिल्म ज्यादातर दिल्ली और मुंबई में शूट होगी…
आपको बता दें कि दीपिका इस फिल्म में मेन लीड निभाने के अलावा इस फिल्म को मेघना के साथ को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं…. मेघना ने बताया कि फिल्म मार्च 2019 के तीसरे हफ्ते से फ्लोर पर जाएगी…विक्रांत के बारे में उन्होने कहा कि वो राजी के वक्त से उनके साथ काम करना चाह रही थी….A Death in Gunj में उनके काम को देखने के बाद वो उनसे काफी प्रभावित थी…फिल्म में वो एक ऐसे लड़के के किरदार में है जो अपनी अपनी नौकरी छोड़ कर एसिड एटैक के खिलाफ एक्टविस्ट बन जाता है…और अपने कैपेंन के दौरान उसकी लक्ष्मी से मुलाकात होती है…
इधर दीपिका को लेकर मेघना ने कहा कि वो sure नहीं थी कि दीपिका इस रोल के लिए हां करेंगी या नहीं, क्योंकि इस इंडस्ट्री में फेस की काफी वैल्यू होती है…ऐसे में एक एसिड एटैक सर्रवाइवर का किरदार करना काफी चैलेंजिग होता है…और अब दीपिका के हां करने के बाद उनके लुक के लिए Prosthetic tests चल रहे है….
फिल्म के टाइटल को लेकर इस टैलेंटेड डायरेक्टर ने कहा कि हमने फिल्म के लिए दो नामों रखे है जिसमें से एक चुनना है…पहला नाम है ‘गंधक’ और दूसरा ‘छपाक’…हालांकि दूसरा नाम फिल्म से ज्यादा रिलेट करता है…वहीं गाने होने पर मेघना ने कहा कि फिल्म की कहानी काफी इंटेंस है, लेकिन हम उम्मीद करते है कि कुछ गानों के लिए फिल्म में स्कोप निकाला जा सकेगा…
फिल्म के मेकिंग में रियल सर्रवाइनर लक्ष्मी की भागीदारी पर मेघना ने बताया कि पिछले दो साल से वो लक्ष्मी से कॉन्टेक्ट में हैं…और उसने अपनी पूरी कहानी काफी डिटेल में उनसे शेयर की…और कहानी के डेवलपमेंट से वो काफी खुश भी है…उन्होने बताया कि राजी के बाद वो किसी नई स्टोरी की रिसर्च के दौरान एसिड एटैक सर्रवाइवर्स की कहानियों से वाकिफ हुई…इस दौरान लक्ष्मी की कहानी उनको सामाजिक और कानूनी रूप से प्रभावी लगी…