डैनी 25 मार्च 1948 को सिक्किम के भूटिया इलाके में पैदा हुए…उनका जन्म का नाम शिरिंग फिन्टसो है और नाम के कठिन होने की वजह सेउन्होंने डैनी डेंजोंग्पा नाम रखा .. डैनी ने इंडियन आर्मी में ट्रेनिंग ली लेकिन एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी होने की वजह से उन्होंने पुणे फिल्म इन्स्टिट्यूट में एडमिशन लिया..जया बच्चन उनकी बैचमेट थीं। गुलजार ने तपन सिन्हा की ‘अपन जन’ को ‘मेरे अपने’ के नाम से बनाते समय डैनी को खास रोल दिया और उन्हे बेहतर काम तभी से मिलना शुरु हुआ।