अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा पर लगी ‘धारा 375’ !
फिल्म ‘रेड’ के बाद एक बार फिर टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ साथ आने वाले हैं । फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित होगी जिसका नाम ‘धारा 375’ है
फिल्म ‘रेड’ के बाद एक बार फिर टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियोज़ साथ आने वाले हैं । फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित होगी जिसका नाम ‘धारा 375’ है । फिल्म में Akshaye Khanna और Richa Chaddha मुख्य भूमिकाओं में हैं साथ ही Rahul Bhatt का भी किरदार काफी महत्वपूर्ण रहेगा । फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल है । अजय बहल ने इससे पहले साल 2012 में B.A.Pass फिल्म को डायरेक्ट किया था ।
फिल्म ‘धारा 375’ के नाम से ही पता लग रहा है कि फिल्म Indian Penal Code यानि भारतीय दंड संहिता के एक विशेष खंड पर आधारित होगी । फिल्म में Akshaye Khanna और Richa Chaddha वकील कि भूमिका में होंगे और एक केस के विपरीत पक्षों पर लड़ते नजर आएंगे । फिल्म ‘धारा 375’ की शूटिंग फरवरी के अंत तक शुरू होगी ।
