एक्टर चंद्रचूड़ सिंह लम्बे अरसे बाद किसी रोल में नजर आए हैं. हॉटस्टार की सीरीज आर्या में उनके किरदार की काफी तारीफ भी हो रही है लेकिन क्या आपको पता है कि साल 1998 में आई करण ज़ौहर की फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है’ जिसमें शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी, काजोल और सलमान ख़ान जैसे स्टार्स थे. इस फिल्म में एक किरदार अमन, जिसे सलमान ख़ान ने निभाया ,इस रोल के लिए चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर दिया गया लेकिन उन्होने इसे करने से मना कर दिया था.
हाल ही डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि ये एक ऐसा फैसला था जिसने मुझे बहुत कुछ सीखाया क्योंकि इस एक प्रस्ताव को न करने से मुझ पर काफी असर पड़ा.चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि रोल काफी छोटा होने के कारण उन्होने उस वक्त मना तो कर दिया था मगर आज भी इसे न करने का उन्हें अफ़सोस है. चंद्रचूड़ की कई फिल्में उस वक्त डब्बा बंद हुई थीं उनमें एक फ़िल्म थी ‘दरिया’ जिसमें तब्बू थीं. इसके बाद वो काफी दिनों तक हिल से गए थे. यही नहीं दीपा मेहता की फ़िल्म ‘अर्थ’ भी उन्हें ऑफ़र हुई थी मगर बाद में ये रोल राहुल खन्ना को दे दिया गया था.