जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा एक Slice of Life Entertainment में नजर आएंगी…स्लाइस ऑफ लाइफ एंटरटेनमेंट यानी असल जिंदगी के खट्टे-मीठे अनुभवों को पर्दे पर पेश करना….

भूषण कुमार और महावीर जैन ने डायरेक्टर टर्नड प्रोड्यूसर मृगदीप सिंह के साथ हाथ मिलाया है, एक असल जिंदगी के अनुभवों से जुड़ी फिल्म के लिए….इस अनाम फिल्म में शानदार कलाकारों का जमघठ लगा हुआ है….जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरूण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर मौजूद है….
फिल्म को डेब्यूटेंट शिल्पी दासगुप्ता डायरेक्ट करेंगी…फिल्म की शूटिंग 25 जनवरी से पंजाब में शुरू होगी….फिल्म को गौतम मेहरा ने लिखा है जो होशियारपुर पर बेस्ड है….जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक हैप्पी गो लकी गर्ल के किरदार में नजर आएंगी…जो अपने परिवार से बेहद प्यार करती है और उनकी खुशियों के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, भले इसके लिए उसे अपने सपनों तक से समझौता क्यों ना करना पड़े….
फिल्म और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं….एक स्मॉल टाउन गर्ल के किरदार को निभाना अपने आप में काफी एक्साइटिंग है….ये किरदार जिंदगी के जुड़े खट्टे मीठे एक्सपीरियंस, फुल ऑफ फ्लेवर, फन और इमोशन्स से भरपूर है….और मैं इसको लेकर काफी उत्सुक हूं….
वहीं प्रोड्यूसर भूषण कुमार के मुताबिक ये एक जिंदगी से असल अनुभवों से जुड़ी फिल्म है…जिसकी स्टारकास्ट बेहद शानदार है….ये फिल्म आपको हंसाएगी, रूलाएगी और फिल्म के हर किरदार से आपको प्यार हो जाएगा….वहीं मृगदीप सिंह लांबा के मुताबिक जब हंसी के साथ द्दढ़ भावनाएं आती है तो वो कहानी देखने लायक होती है…और ये फिल्म भी पागलपन से भरी इस दुनिया में एक आम लड़की खास कहानी को दर्शकों के सामने रखेगी…
ये फिल्म इस दौड़ती भागती दुनिया में एक लड़की की नो होल्ड बैरड जर्नी है…जो कि एक छोटे शहर की लड़की की हंसी खुशी से भरी यात्रा होगी…जहां वो अपनी इस अल्टीमेट जर्नी में अपने दिल-ओ-दिमाग को समझने के साथ-साथ कई तरह से टैबूज को तोड़ेगी….इस फिल्म को इसी साल रिलीज करने की तैयारी है…