FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

INTERVIEW ALIA BHATT : राजी की सहमत से बेहद अलग है कलंक की रूप- आलिया

0 1,074

         करण जौहर की आनेवाली फिल्म ‘कलंक’ को लेकर मीडिया से लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है….1940 के बैकग्राउंड पर सेट ये फिल्म अपने शानदार ट्रैलर से पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है….और अब फिल्म के गाने भी लोगों के जुबान पर चढ़ चुके हैं….इधर फिल्म में रूप का किरदार निभा रही आलिया भट्ट ने फिल्म और उससे जुड़ी कुछ मजेदार बातें की फिल्मसिटी वर्ल्ड रिपोर्टर आकाश गाला से..उनसे हुई बातचीत का ब्यौरा पेश कर रहीं हैं प्राची उपाध्याय.

REPORTER- तो आलिया आपकी इतनी बड़ी फिल्म रिलीज हो रही हैं….आप कैसा महसूस कर रही हैं ?

ALIA-  मैं काफी अच्छा महसूस कर रही है, होपफुल महसूस कर रही हूं…लेकिन साथ ही नर्वस भी महसूस कर रही हूं…

REPORTER- इस फिल्म में आपके अलावा और भी काफी सारे सितारें मौजूद हैं ?

ALIA-  शूटिंग की शुरूआत से ऐसा ही रहा हैं….और काफी वक्त बाद इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ ऐसी कोई फिल्म आ रही हैं…तो हम सब तो काफी एक्साईटेड है और ऑडियंस भी एक्साईटेड लग रही है….

REPORTER- तो इस फिल्म में काम करने को लेकर आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा ?

ALIA- सच कहूं तो हमने फिल्म देखी नहीं है, लेकिन हमसब काफी संतुष्ट है….क्योंकि फिल्म की मेकिंग काफी चैलेंजिंग थी…वहीं हर किसी के साथ काम करना एक बेहद अलग तरह का अनुभव रहा…और ये जो हमने कलंक की दुनिया बनाई थी वो बेहद शानदार रही…

REPORTER-  एक पीरियड फिल्म में काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

ALIA-  बहुत अलग….खासकर हैवी ज्यूलरी, कॉस्ट्यूम, मेकअप….मतलब मैं ऐसी बिलकुल नहीं हूं तो काफी अलग था…काफी हार्डशिप्स थी लेकिन फिर वहीं बात की वो सब वर्थ था क्योंकि फिल्म है ही इतनी शानदार….

REPORTER- आलिया अब आप एक सुपस्टार हो….आपने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं….और अभी भी आपकी करीब 7 फिल्में लाइनअप है और वो सभी बड़ी और शानदार….तो क्या आप खुद पर किसी तरह का प्रेशर महसूस करती हैं ?

ALIA-  मैं इसे प्रेशर नहीं कहूंगी…बल्कि मैं इसको लेकर बहुत एक्साइटेड हूं…क्योंकि प्रेशर एक तरह क बर्डन हुआ और ये कोई बर्डन नहीं बल्कि चैलेंज है जो मैंने खुद लिया है, एक लाइफ जर्नी के तौर पर लिया है…जब तक एक फिल्म पर काम होता है वो एक जर्नी की तरह होती  है और जब फिल्म रिलीज हो जाती है तो फिर वो जर्नी वहां पर खत्म हो जाती है….तो ये इसी तरह की एक पूरी जर्नी है….

REPORTER- रूप को लेकर आपकी क्या तैयारी थी….क्योंकि आपके अबतक के किरदारों से रूप का किरदार काफी अलग है…

ALIA-  ये एक पीरियड फिल्म है तो उसके लिए मैंने काफी सारी पुरानी फिल्में देखी,  जैसे- मुगल-ए-आजम, उमराव जान, सिलसिला….और मैंने पाकिस्तानी सीरियल जिंदगी गुलजार है भी देखा…क्योंकि अभिषेक ने मुझे बोला था कि उस शो में जो लड़की का कैरेक्टर है वो काफी कुछ रूप जैसा है…उसके कंधों पर बोझ है, वो हमेशा खुश नहीं रहती बावजूद इसके वो मजबूत होते हुए भी हैल्पलेस हैं…तो ये दो बेहद विरोधाभास वाले इमोशन है जो आपके एक ही किरदार में लाने हैं…और साथ में मेरी ये भी कोशिश थी कि रूप कहीं से भी राजी की सहमत से मिलती जुलती ना लगे…

REPORTER- आलिया आपका गाना घर मोरे परिदेसिया ऑलरेडी काफी हिट हो गया है…इस गाने में आप और माधुरी दीक्षित दोनों साथ में है लेकिन साथ में डांस नहीं कर रही तो इसकी कोई खास वजह ?…

ALIA-  हां इसकी एक खास वजह है जो कहानी में ही है…तो उसके लिए आप फिल्म देखिएगा और जान लिजिएगा…

REPORTER- घर मोरे परदेसिया आपके लिए एक आईकॉनिक सॉन्ग माना जा रहा है….जैसे माधुरी जी का मार डाला, रेखाजी का इन आंखों की मस्ती भी ऐसे ही आईकॉनिक सॉन्ग रहे है तो आपने इनसे कोई इन्सपिरेशन ली ?…

ALIA-  बिलकुल….मैंने इनके सॉन्ग्स के वीडियो बार-बार लगातार देखे…और मैंने इस गाने के लिए काफी प्रीपरेशन की…मैंने इसके लिए एक साल तक कथक सीखा….सॉन्ग की जो कॉरयोग्राफी थी उसकी 2.5 महीने तक लगातार प्रैक्टिस की…लेकिन मैंने इस सब से ये सीखा कि मैं किसी की कॉपी नहीं कर सकती मुझे मेरा अपना टच देना होगा, जो मेरे अंदर आए…

REPORTER- आलिया क्या आपको माधुरी मैम और संजय सर के साथ काम करने में जरा भी मुश्किल महसूस हुई ?

ALIA-  बिलकुल भी नहीं….ये सब लोग बेहद अमेजिंग है….मतलब इतने ईज के साथ काम करते है कि आपको बिलकुल महसूस नहीं होता कि आप सेट पर हो…सेट घऱ जैसा ही लगता है….

REPORTER- क्या रूप का कैरेक्टर आपकी अपनी पर्सनालिटी से मिलता-जुलता है ??

ALIA-  काफी हद तक लेकिन पूरी तरह से नहीं….लेकिन उसकी क्वालिटी जैसे उसकी पर्सनालिटी, उसका अपना अपना दिल के अनुसार चलना…वो ब्रेव और स्ट्रॉन्ग है…वो थोड़ी चाइल्डिश है लेकिन मेरी तरह ज्यादा नहीं…

REPORTER- आलिया जब आपने कलंक की स्क्रिप्ट पढ़ी तो आपका पहला रिएक्शन क्या था ?

ALIA-  स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद में रोई और फिर हां कर दी…

REPORTER- आलिया धर्मा प्रोडक्शन के साथ आपका कोलैब्रेशन काफी लंबा रहा है…आपने उनके साथ 9 फिल्में की है…और आगे ब्रह्मस्त्र और तख्त लाइनअप है…तो क्या ये कोई सोचा समझा फैसला है….

ALIA-  नहीं ऐसा नहीं है…मुझे धर्मा के साथ काम करना पसंद है लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्ही के साथ काम करती हूं…मेरे पास जो फिल्में आती और जिनकी स्क्रिप्ट मुझे पसंद आती है मैं वो करती हूं…अब उसमें 9 फिल्में धर्मा की है (हंसते हुए) तो ये कोई सोचा-समझा फैसला नहीं हैं….

REPORTER- राजामौली सर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा….वो आपके विशलिस्ट वाले डायरेक्टर्स में से एक हैं ?

ALIA-  बिलकुल….मतलब उनकी इमेजिनेशन इतनी बड़ी है…मगधीरा से लेकर बाहुबली तक….वो एक सच्चे आर्टिस्ट है और अपनी ऑडियंस को समझते है…उनकी स्टोरी ही इतनी पावरफुल होती है…की आप उससे जुड़ जाते हैं…

Leave A Reply

Your email address will not be published.