FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

रिंजिंग डेन्जोंगपा, मालविका राज, तनीषा ढिल्लन और निर्देशक निलेश सहाय ने शूटिंग पर जाने से पहले की John Abraham से खास मुलाकात

0 703

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिंग डेन्जोंगपा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. रिंगजिग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्क्वाड’ से डेब्यू करने जा रहे हैं. आपको बता दें, इस फिल्म में  रिंजिंग के साथ मालविका राज, तनीषा ढिल्लन मुख्य भूमिका में नजर आएँगी. मालविका को आप इससे पहले शाहरुख खान की फ़िल्म कभी खुशी कभी गम में करीना के बचपन का रोल पू का किरदार निभाते देख चुके हैं. जहां इस फिल्म का निर्देशन निलेश सहाय करेंगे. ऐसे में रविवार के दिन फिल्म की स्टारकास्ट ने John Abraham से खास मुलाकात की जहां जॉन ने सभी को कई तरह के फिटनेस टिप्स दिए. अब फिल्म की टीम बुधवार को बेलारूस के लिए रवाना हो रही है, जहां फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग होनी है रिंजिंग की फिल्म ‘स्क्वाड’ एक भरपूर एक्शन और रोमांस से सजी  हुई फिल्म होने वाली है. जहाँ इस फिल्म के सारे एक्शन स्टंट कीर बेक ने डिजाइन किए हैं. जो इससे पहले मैड मैक्स में काम कर चुके हैं. हमारी तरफ से स्क्वाड की पूरी टीम को ढेर सारी बधाई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.