अभिनेता ह्रितिक रोशन अपने फ़िल्मी कैरेक्टर को बहुत ही संजीदगी से निभाते है , वे हर किरदार ऐसे निभाते है जैसी वे उस किरदार को जी रहे हो , इसलिए उनके और उनकी अदाकरी के लाखों फैन देश को छोटे कस्बों से लेकर शहर तक है वैसे ही विदेश में भी है।
ह्रितिक रोशन की आगामी फिल्म सुपर ३० सब के चर्चा का विषय बनी हुई है , जब से ह्रितिक का लुक बाहर आया है , उनके फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है , कुछ फैन्स ऐसे है उनके इस किरादर से बहुत ही प्रभवित है।
फिल्म में अभिनेता के साधारण लुक से प्रेरित होकर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मिर्च मसाला नामक एक रेस्टोरेंट ने एक थीम्ड दीवार बनाई है जो अभिनेता के लुक पर आधारित है । रेस्टोरेंट में लगे हृतिक के पोस्टर्स से उनके फैन्स रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में आरहे है। जहां अभिनेता सुपर ३० में अपनी अधिकांश फिल्मों में एक डिबोनर लुक देते हुए नजर आते हैं, वहीं फिल्म एक छोटे शहर के शिक्षक के किरदार में नजर आएंगे ।
ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म सुपर ३०, इस साल 26 जुलाई 2019 को प्रदर्शित होगी।