फिल्म परी का जो लुक पहले आया था..वो ये था…
और अनुष्का शर्मा का जो लुक अब आया है वो ये है…
डर गये ना..और इसी के साथ साथ इंतजार भी बढ़ गया होगा फिल्म का..अगर हां तो फिल्म परी को देखने के लिए अभी ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा..फिल्म परी जिसको अनुष्का ने क्रिअर्ज एंटरटैनमेंट के साथ मिलकर बनाया है उसमें उनके अलावा हैं..बंगाली फिल्मों के जाने माने एक्टर परमब्रत चटर्जी, रजत कपूर, और ऋताभरी चक्रवर्ती..फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रोसित रॉय ने..और अगर इतने से भी मन नहीं भरा तो जरा टीजर देख लीजिए….