FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

जैकलीन फर्नांडीज ने ब्राइड्स टुडे के नवीनतम कवर पर अपनी हॉटनेस से बढ़ाया तापमान!

0 629

चिलचिलाती गर्मी को और भी गर्म बनाते हुए, जैकलीन फर्नांडीज ने ब्राइड्स टुडे मैगजीन के लेटेस्ट कवर पर पोज़ देते हुए अपने मोहक अंदाज़ से आग लगा दी है।

बरगंडी रंग की खूबसूरत ड्रेस में अभिनेत्री क़ातिलाना अंदाज में नज़र आ रही है।

ब्राइड्स टुडे ने आज अपने सोशल मीडिया पर इस कवर को साझा करते हुए लिखा,”Summer’s Sexy Sweetheart #JacquelineFernandez graces our April issue – as we dive into a pool of vintage cocktail looks and set on a fantastical journey with this social media influencer and dream girl of Bollywood”.

अभिनेत्री एक फैशनिस्टा हैं और भारतीय एथनिक लहंगा, साड़ी से लेकर गाउन या बॉडीकॉन ड्रेस तक के किसी भी लुक को बखूबी अपना सकती हैं और इसका प्रमाण उन इवेंट्स में देखा गया है जहाँ अभिनेत्री को स्पॉट किया जाता है।

इंस्टाग्राम पर सबसे सक्रिय हस्तियों में से एक, जैकलीन फर्नांडीज अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी से ले कर अपने फ़िटनेस मंत्रा तक, समय-समय पर अपनी ज़िंदगी से जुड़ी झलकियां साझा कर के दर्शकों का मनोरंजन करती रहती है।

जैकलीन फर्नांडीज ने हर बार यह साबित किया है कि वह एक फैशन दिवा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.