दुनिया की तमाम हलचल के बीच, एक मजेदार ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें हम बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और अनिल कपूर को पूजा नामक एक दोस्त के साथ बातचीत और फ़्लर्ट करते हुए सुन सकते है। ऑडियो में पूजा की आवाज़ बेहद सुरीली होने का आभास हो रहा है जहां अनिल कपूर एक अभिनेता को अपने बेटे के रूप में कास्ट किये जाने पर बात कर रहे हैं, वही सलमान खान को मज़ेदार अंदाज़ में अपनी दोस्त से बात करते हुए सुना जा सकता है!
सामने आया एक ऑडियो क्लिप, पूजा नाम के लड़की से कर रहे है अनिल कपूर और सलमान खान फ़्लर्ट l pic.twitter.com/BH7LhQC7f9
— FILMCITY WORLD (@FilmcityWorld) August 11, 2019
इतना ही नहीं, अनिल कपूर यक़ीनन पूजा के “झकास” बोलने के अंदाज़ पर उनके फैन हो गए है और पूजा ने सलमान खान में भी एक अच्छा दोस्त ढूंढ लिया है। दुनियां के भाईजान ने पूजा को सख्त हिदायत दी है कि वे उन्हें “भाई” कह कर ना पुकारे! बातचीत का यह सिलसिला हमारे दिमाग में गूंज रहा है जिसे सुनने के बाद अब हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह रहस्यमय लड़की, पूजा कौन है!
सलमान खान और उनकी सीक्रेट दोस्त पूजा की सीक्रेट बातें pic.twitter.com/h0QPaGkRzB
— FILMCITY WORLD (@FilmcityWorld) August 11, 2019