FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

सामने आया एक ऑडियो क्लिप, पूजा नाम के लड़की से कर रहे है अनिल कपूर और सलमान खान फ़्लर्ट l

0 1,066

 

दुनिया की तमाम हलचल के बीच, एक मजेदार ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें हम बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और अनिल कपूर को पूजा नामक एक दोस्त के साथ बातचीत और फ़्लर्ट करते हुए सुन सकते है। ऑडियो में पूजा की आवाज़ बेहद सुरीली होने का आभास हो रहा है जहां अनिल कपूर एक अभिनेता को अपने बेटे के रूप में कास्ट किये जाने पर बात कर रहे हैं, वही सलमान खान को मज़ेदार अंदाज़ में अपनी दोस्त से बात करते हुए सुना जा सकता है!

इतना ही नहीं, अनिल कपूर यक़ीनन पूजा के “झकास” बोलने के अंदाज़ पर उनके फैन हो गए है और पूजा ने सलमान खान में भी एक अच्छा दोस्त ढूंढ लिया है। दुनियां के भाईजान ने पूजा को सख्त हिदायत दी है कि वे उन्हें “भाई” कह कर ना पुकारे! बातचीत का यह सिलसिला हमारे दिमाग में गूंज रहा है जिसे सुनने के बाद अब हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह रहस्यमय लड़की, पूजा कौन है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.