FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का ट्रेलर औरतों की छुपी रंगीन दुनिया

0 886

लम्बे समय से चर्चा में बने हुए सीरीज़ ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का ट्रेलर हालही में रिलीज किया गया। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी से प्रसारित होने जा रही l यह सीरीज अनु मेनन के निर्देशन में बानी है l

फोर मोर शॉट्स प्लीज! 25 जनवरी को 200 देशों और क्षेत्रों में रिलीज किया जाएगा

इस प्राइम ओरिजिनल श्रृंखला में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू इन चार मुख्य महिलाओं के अलावा प्रतीक बब्बर, नील भूपलम्, लिसा रे, सपना पब्बी, अमृता पुरी और मिलिंद सोमन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। पॉप सांस्कृतिक के संदर्भ के साथ, मोर्डरन महिला की सोच और दिमाग को समझने के लिए “फोर मोर शॉट्स प्लीज़!” देखने की जरूरत है। यह शो 25 जनवरी 2019 से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगा।

फोर मोर शॉट्स प्लीज! का ट्रेलर यहाँ देखें – https://youtu.be/D7NCW8gMtVs

Leave A Reply

Your email address will not be published.