FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

GOT 8 : थ्रोन के लिए आखिरी जंग 14 अप्रैल से

0 705
        GOT के फैंस के लिए खुशखबरी, गेम्स ऑफ थ्रोन्स के आठवें सीजन का टीजर जारी हो चुका है...और इसका टीजर उतना ही thrilling और curiosity से भरा है जितना अबतक के सारे सीजन...एचबीओ टीवी ने गेम ऑफ थ्रोन्स का टीजर जारी करते हुए लिखा है- 14 अप्रैल, फॉर द थ्रोन...

    फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है....गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीजन का टीजर जारी हो चुका है....सीजन का आगाज 14 अप्रैल से होगा...हालांकि ये आखिरी सीजन बाकी सारे सीजन के मुकाबले सबसे छोटा होगा....इस सीजन में केवल 6 एपिसोड होंगे....
  GOT  के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर जारी डेढ़ मिनट के टीजर की शुरूआत में कैथरीन स्नो का डायलोग सुनाई देता है...और जॉन स्नो, सेनसा स्टार्क और आर्या स्टार्क अपनी पुश्तैनी घर में तलवार लेकर घूमते नजर आ रहे है जहां उन्हे अपने खानदान के लोगों की मूर्तियां लगी हुई नजर आती है...और आगे बढ़ने पर उन्हे अपनी मूर्तियां लगी हुई देखते हैं...तभी पीछे से एक सफेद बर्फ जैसी चादर उनकी तरफ आती हुई दिखाई देती है...हालांकि इस टीजर ने कई सवाल खड़े किए, टीजर में ब्रान स्टार्क नजर नहीं आया...और इन मूर्तियों का मतलब क्या है....अब इन सबका जवाब 14 अप्रैल को ही मिलेगा...
2011 में शुरू हुए इस शो का सातवां सीजन 2017 में आया था....और 2018 में आठवें सीजन को लेकर कुछ सामने नहीं आया....हालांकि टीजर को देखते हुए लग रहा कि अब ये आखिरी सीजन काफी रोमांचक होनेवाला है....दर्शकों के मन में शो की कहानी को लेकर बहुत सारे सवाल हैं...जैसे आयरन थ्रोन पर कौन बैठेगा, Azor Ahai कौन है, Cersei को कौन मारेगा...और इसलिए वे आखिरी सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...सीजन 8 को मिगुएल सापोचनिक, डेविड नटर और डीबी वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने मिलकर डायरेक्ट किया है....
  आपको बता दें कि ये शो George R.R. Martin की काल्पनिक उपन्यासों की श्रृंखला A Song of Ice and Fire पर बेस्ड है....वहीं ये दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जानेवाले टीवी सीरीज में से एक है और भारत में भी गेम्स ऑफ थ्रोन्स की काफी लंबी चौड़ी फैन फोलोइंग है....खलिसी और जॉन स्नो को लेकर युवाओं में काफी ज्यादा क्रेज है...
Leave A Reply

Your email address will not be published.