FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

Varun dhawan और Katrina kaif एक फिल्म में  ?

जहां Varun Dhawan और Katrina Kaif  पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

वहीं डांस इंडिया डांस सीजन 1 की विनर शक्ति मोहन ABCD 3 से फिल्मों में अभिनय की शुरुआत करने जा रही है , साथ ही वर्तिका झा भी फिल्म में खास किरदार निभायेंगी।

0 967

इंटरनेशनल डांसर और डायरेक्टर Remo d’souza जल्द ही ABCD 3 फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है…जिससे शक्ति मोहन और वर्तिका झा भी अपना डेब्यू करेंगे वो भी Varun Dhawan और Katrina Kaif जैसे बड़े सितारों के साथ…

जहां Varun Dhawan और Katrina Kaif  पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे…तो वहीं दूसरी ओर जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो रही है…पहले पंजाब और फिर लंदन में शूटिंग का शेड्यूल रखा गया है….साथ ही फिल्म में  तीन नए चेहरों को अपना एक्टिंग का जलवा दिखाने का मौका भी मिलेगा…जी हां फिल्मी सूत्रों की माने तो डायरेक्टर रेमो डिसूजा फिल्म के एक्टर Varun Dhawan के अपोजिट फेमस इंटरनेशनल डांसर्स को रखना चाहते है…जो की फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे…

वहीं डांस इंडिया डांस सीजन 1 की विनर शक्ति मोहन ABCD 3 से फिल्मों में अभिनय की शुरुआत करने जा रही है..वैसे शक्ति पहले भी बिग स्क्रीन पर नजर आ चुकीं हैं…इससे पहले शक्ति को हम फिल्म राउडी राठौर के फेसम सॉन्ग “आ रे प्रीतम प्यारे” और नवाबजादे फिल्म के “अम्मा देख” गाने पर थिरकते हुए देख चुके हैं…ये पहला मौका है जब शक्ति बिग स्क्रीन पर सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि एक्टिंग के जलवे भी दिखाएंगी…इस समय शक्ति मोहन…रेमो के एक टैलेंट हंट शो डांस प्लस में मेंटर की भूमिका में है…

ABCD 3 में रेमो, वर्तिका झा को भी लॉन्च कर रहे है…. वर्तिका झा टैलेंट हंट शो डांस प्लस 4 की कंटेस्टेंट है.फिल्म के दोनों ही कलाकार Varun Dhawan और Katrina Kaif  नवंबर के अंत में शूटिंग के लिए रिहर्सल शुरू कर देंगे…इस समय Varun Dhawan अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में जहां आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर के साथ शूट कर रहें हैं..तो वहीं दूसरी ओर Katrina Kaif  सलमान खान की फिल्म भारत में व्यस्त है

इधर रेमो फिल्म में इंटरनेशनल डांसर्स के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लेकिन शक्ति और वर्तिका के रोल की बात कनफर्म की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.