मणिकर्णिका की सेना के कमांडर बने डैनी डेन्जोंगपा
डैनी डेन्जोगपा ने कंगना रनौत की बहुप्रतिक्षित फिल्म मणिकर्णिकामें अपने किरदार का ऑफिशियल लुक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है… फिल्म में डैनी गुलाम गौस खान का किरदार निभा रहे है….जो रानी लक्ष्मीबाई की सेना केकमांडर थे
डैनी डेन्जोगपा ने कंगना रनौत की बहुप्रतिक्षित फिल्म मणिकर्णिका में अपने किरदार का ऑफिशियल लुक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है… फिल्म में डैनी गुलाम गौस खान का किरदार निभा रहे है….जो रानी लक्ष्मीबाई की सेना के कमांडर थे…और पिता समान गौस खान को लक्ष्मीबाई प्यार से गौस बाबा बुलाती थी…
फिल्म में डैनी के लुक को लेकर काफी सस्पेंसथा…जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका लुक सामने आया जिसमें वो घुड़सवारी करते हुए बतौर सेनापति झांसी के किले की देख रेख कर रहे है… डैनी एक वर्सिटाइल एक्टर है…जिन्होने पिछलेकई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में अपना टैलेंट और विश्वसनीयता साबित की है… डैनी ने अपने करियर में पॉजिटिव और नेगेटिव हर तरह की भूमिका निभाकर बॉलीवुड में खुद के लिए एक अलग जगह बनाई है…
मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन के मुताबिक,डैनी डेन्जोंगपा गुलाम गौस खान के किरदार के लिए हमारी पहली और एकमात्र पसंद थे…और उन्होंने इस किरदार में खुद को ढालने के लिए बहुत मेहनत की है… जी स्टूडियो और कमल जैन द्वारा निर्मित मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर 18 दिसंबरको रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म 25 जनवरी 2019 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी….
