FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

जल्द ही एक गे लवस्टोरी में नजर आएंगे आयुषमान खुराना

0 605

2017 की कमर्शियली और क्रिटिक्ली सक्सेफुल फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल की तैयारियां जारी है…..लेकिन पिछली बार की तरह ही इस बार भी फिल्म का सब्जेक्ट थोड़ा हटके होगा….
दरअसल आनंद एल राय फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं….और जानकारी के मुताबिक ये फिल्म एक गे लवस्टोरी और उसकी सिचुएशन से डील करेगी….हालांकि फिल्म की कास्टिंग चेंज की गई….फिल्म में आयुषमान खुराना तो होंगे लेकिन शायद भूमि पेडनेकर इस बार इस फिल्म का हिस्सा ना हो….
फिल्म का नाम होगा ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जिसमें आयुषमान मेन कैरेक्टर निभाएंगे और उनके गे पार्टनर के तौर पर अमेजन वेब सीरीज ’मिर्जापुर’ फेम दिव्यांदू शर्मा को कास्ट किए जाने की बात सामने आ रही है….सूत्रों के मुताबिक फिल्म किस तरह एक पिता को अपने गे बेटे को एक्सेप्ट करने और सेमजेंडर की लव स्टोरी से होनेवाले सामाजिक उथलपुथल और पारिवारिक मतभेदों पर फोकस करेगी….फिल्म सितंबर के महीने से फ्लोर पर जाएगी…हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है….

Leave A Reply

Your email address will not be published.