FilmCity World
सिनेमा की सोच और उसका सच

Sonchiriya Teaser : बैरी बेईमान बाग़ी सावधान !

0 904

Sonchiriya के निर्माताओं ने टीज़र से पहले फ़िल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसके जरिये विद्रोहियों के जीवन की झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है। फ़िल्म का टीज़र दोपहर 12 बजे रिलीज किया गया।

मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, Sonchiriya में डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी।

Sonchiriya के निर्माताओं ने टीज़र से पहले फ़िल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसके जरिये विद्रोहियों के जीवन की झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है। फ़िल्म का टीज़र दोपहर 12 बजे रिलीज किया 

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित Sonchiriya में धमाकेदार एक्शन की भरमार होगी। फ़िल्म में मध्य भारत में डकैतों के शानदार गौरव की झलक देखने मिलेगी।

मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, Sonchiriya  में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।

‘उड़ता पंजाब’ और ‘इश्किया’ जैसी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे अब अपनी आगामी फिल्म Sonchiriya  के साथ चंबल की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।

निर्माता रोनी स्क्रूवाला जिन्होंने न केवल ब्लॉकबस्टर हिट दी हैं बल्कि पुरस्कार विजेता फिल्मों के सरताज अब Sonchiriya  पेश करने के लिए तैयार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.